Menu

Achhi Kamai

  • नवीनतम पोस्ट
  • श्रेणियाँ
  • बिजनेस
  • हमारे बारे में
  • संपर्क करें
Menu

Achhi Kamai

Latest stories

  • बिजनेसमैन का मतलब

    बिजनेसमैन का मतलब क्या होता है?

  • दुकान की बिक्री

    दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए और कैसे बढ़ाए?

  • डेबिट कार्ड के फायदे

    10 डेबिट कार्ड के फायदे जानिए

  • ऑनलाइन बिज़नेस

    ऑनलाइन बिज़नेस क्या है और कौन सा सबसे अच्छा है?

  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या है

    डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या है?

  • क्रेडिट कार्ड के नुकसान

    10 क्रेडिट कार्ड के नुकसान और इसके ग़लत इस्तेमाल

  • क्रेडिट कार्ड के फायदे और इस्तेमाल

    10 क्रेडिट कार्ड के फायदे और इसके इस्तेमाल जानिए

  • पैसे बचाने के 5 आसान तरीके

    पैसे बचाने के 5 आसान तरीके

  • जीवन भर चलने वाले बिजनेस आइडिया

    जीवन भर चलने वाले बिजनेस आइडिया

  • आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए

    आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए?

  • ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट

    10 ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट हिंदी में

  • SSC MTS

    Why SSC MTS Is Great Opportunity For 10th Pass Candidates

Previous Next

बैंक अकाउंट कैसे बंद करे?

क्या आपने किसी बैंक में पहले से कोई अकाउंट खोल रखा है जिसे आप अभी बंद करना चाहते है या जानना चाहते हैं बैंक अकाउंट कैसे बंद करे ( How to close bank account in Hindi), तो यह आर्टिकल आपके लिए है.

बैंक अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया आसान है लेकिन किसी भी बैंक में खोले गए अकाउंट को बंद करने से पहले आपकों कुछ बातों को ध्यान देना चाहिए.

यह इसलिए क्योंकि कई बार जल्दीबाजी में लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे उन्हें बाद में फ़िर से बैंक का चक्कर काटना पड़ता है.

हम जानते हैं कि किसी भी saving account में एक औसत तिमाही बैंलेस बनाए रखना पड़ता है. यदि आप अपने किसी bank account को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद करा देना ही अच्छा होता है.

बैंक अकाउंट बंद कराने से आपकों क्या करना चाहिए, उसके बारे में जानकारी होना बहुत अवश्यक है इसलिए नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से जरूर पढ़े.

अनुक्रम दिखाएँ
बैंक अकाउंट बंद करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
बैंक अकाउंट कैसे बंद करे | How to close bank account in Hindi
बैंक अकाउंट बंद करने की चार्जेस
निष्कर्ष,

बैंक अकाउंट बंद करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

यहां आपकों बैंक अकाउंट को बंद करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आने वाले समय में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े के बारे जानकरी दी गई है.

1. बैंक अकाउंट बंद करने से पहले एक नया अकाउंट खोले 

यदि आप अपना पुराना बैंक अकाउंट को बंद करना चाहते है तो पैसे जमा, निकाले, पैसे रखने के लिए, भेजने के लिए, इत्यादि सभी कामों को अंजाम देने के लिए आपके पास एक नया bank account होना चाहिए.

नया बैंक खाता से आप सभी बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. चेक देना, पैसे निकालना, ज़मा करना, इत्यादि सभी चीजों को आसानी से कर सकते हैं.

2. भुगतान बैंक के लिए बैंक डिटेल्स को बदले 

आपका पुराना बैंक अकाउंट बहुत से अन्य जरूरी जगहों पर लिंक होता है इसलिए यदि आप direct deposit करवाना चाहते है तो आप अपनी बैंक डिटेल्स को बदलना चाहिए.

बहुत से लोगों के बैंक अकाउंट में सरकार के कई सुविधाओं से पैसे आता है जो उनके सीधे बैंक अकाउंट में deposit होता हैं इसलिए इन सभी में कोई रुकावट न हो तो आपको अपने बैंक डिटेल्स को जरूर बदले.

3. बैंक की सभी ट्रांजेक्‍शन की समीक्षा कर लें

कई बार ऐसा होता है कि हमें कुछ पैसे पुराने खाते में आए हुए होते हैं जिसे बैंक बंद हो जानते पर यदि दिखना चाहते हैं बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए आपकों सभी लेन देन की एक बार समीक्षा कर लेना चाहिए.

ऐसा करने से आप बहुत से चीजों से अवगत हो जाते हैं, आपने किसी कितना पैसा दिया है, कितना ज़मा हुआ है, इत्यादि सभी की जानकारी मिल जाती है.

4. पुराने चेक देना बंद करें 

यदि आप पुराना खाता बंद करवाने जा रहे हैं तो उस बैंक अकाउंट नंबर से चैक देना का कोई मतलब नहीं बनता है. आपकों थोड़ा समय प्रतीक्षा करना चाहिए जब तक नए अकाउंट का नंबर से चेक नहीं मिल जाता.

नए अकाउंट से खोलने के कुछ दिनों बाद आपके पास bank account का check मिल जाता है जिसे इस्तेमाल कर आप पैसे किसी को भेज या भुगतान कर सकते हैं.

5. अपने खाते की सही से निगरानी करें

आपकों अपने बैंक अकाउंट को close कराने से पहले एक बार सभी जरूरी चीजें को ध्यान से निगरानी करनी चाहिए ताकि आपकों आने वाले समय में किसी चीज की परेशानी न करना पड़े.

ऐसा करने से आप बहुत से चीजों को समझते और जानते हैं जिससे आपको नए bank account को खोलने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है.

इसे भी पढ़े :

  • बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे में जानकारी
  • सभी ग्राहकों के लिए सुरक्षित बैंकिंग टिप्स

बैंक अकाउंट कैसे बंद करे

बैंक अकाउंट कैसे बंद करे | How to close bank account in Hindi 

Step – 1 

  • सबसे पहले अपने bank की branch में जाए.
  • बैंक से अकाउंट क्लोज करने के लिए एप्लीकेशन ले और से सही ढंग से पूरा भरे.

Step – 2 

सभी चीजों पूरा भरना होता है जिनमें कुछ जरूरी चीजें शामिल हैं जिसे आपकों निम्नलिखित विवरणों का उल्लेख करते हुए पूर्ण फॉर्म को भरने की आवश्यकता है:

  • अकाउंट होल्डर का नाम
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • अकाउंट होल्डर का मोबाइल और सिग्नेचर
  • अकाउंट बंद करने की वजह

Step – 3

बहुत से बैंक अकाउंट close करने ले आपसे ID Proof या Address Proof मांग सकती है जिससे आप valid इंसान है इत्यादि की जानकारी होता है.

बैंक अकाउंट बंद होने के बाद आपकों रजिस्टर ईमेल पर एक मेल और साथ ही मोबाइल नंबर पर भी एक sms भेजा जाता है कि आपका करंट बैंक अकाउंट बंद कर दिया है.

बैंक अकाउंट बंद करने की चार्जेस

कुछ बैंक अकाउंट बंद करने के लिए कुछ पैसे चार्ज करते हैं जो आपके अकाउंट खोलने की वक्त विभिन्न सेवाओं की लागत वसूलना होता है.

इन सभी में चेकबूक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इत्यादि शामिल हो सकती है. कई जगहों पर अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया बहुत सरल होती है और वहीं कही थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

SBI बैंक में यदि आप खाता खोलने के 14 दिन के भीतर ही अकाउंट बंद करा लेते हैं तो आपको कोई चार्ज देना नहीं पड़ता है. यदि कोई 15 दिनों से 1 साल के बीच कोई खाता है तो आपको 500 रुपये से अधिक जीएसटी का शुल्क पहले लागू होता है.

निष्कर्ष, 

इस पोस्ट में आपने बैंक अकाउंट कैसे बंद करे ( How to close bank account in Hindi) और इससे संबंधित महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी दी है.

बैंक खाता कैसे close किया जाता है और आपकों किन किन चीजों की जरूरत होती है, कितना चार्जेस लगता है, कैसे किया जाता है, से संबंधित सवालों के जवाब दिया गया है.

हम उम्मीद करते हैं कि हमारी यह पोस्ट आपकों पसंद आएगी और आपके सवालों का जवाब मिल गया होता. यदि यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कृपया इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवारजनों, इत्यादि के साथ जरूर करें.

  • Facebook
  • Twitter
  • Pinterest
  • WhatsApp
  • LinkedIn
  • Facebook
  • Twitter
  • Pinterest
  • WhatsApp
  • LinkedIn
  • बिजनेसमैन का मतलब क्या होता है?

  • दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए और कैसे बढ़ाए?

  • ऑनलाइन बिज़नेस क्या है और कौन सा सबसे अच्छा है?

  • पैसे बचाने के 5 आसान तरीके

  • जीवन भर चलने वाले बिजनेस आइडिया

  • कंपनी का मतलब, परिभाषा और अर्थ

  • घर बैठे बिजनेस कैसे करे इन हिंदी

  • बिजनेस की फुल फॉर्म क्या है?

  • स्टार्टउप क्या है और कैसे शुरू करें?

  • 5 आसान उपाए खुद का बिजनेस शुरू करने का सही तरीका

© 2022 by AchhiKami.com

  • About
  • Provicy
  • Disclaimer
  • Contact
Back to Top
Close
  • नवीनतम पोस्ट
  • श्रेणियाँ
  • बिजनेस
  • हमारे बारे में
  • संपर्क करें
error: