क्या आप घर बैठे इन्टरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए? यदि आप ऑनलाइन सेलिंग या कोई सर्विस का काम करना चाहते लेकिन पता नहीं इसे शुरू करने के लिए किन चीजों की जरूरत है तो इसे पूरा जरुर पढ़े.
यदि आप मन बना ही लिए की मुझे internet की दुनिया में कुछ करना हैं और अच्छी कमाई के साथ – साथ खुद के लिए कुछ करना है तो आपकों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए? जरूर पढ़ना चाहिए.
वैसे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने की यदि बात किया जाए तो हम आपको बता दें कि आज के समय में ऑनलाइन कमाने के अनेकों तरीके उपलब्ध है जिसे आप दुनिया के किसी भी कोने से शुरू कर सकते हैं.
नई टेक्नोलॉजी और internet आज भारत और अन्य देशों के सभी गांवों और शहरों में उपलब्ध है. इसलिए यदि आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसमें आने वाले जरूरी चीजों को जानना चाहिए.
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
यहां आपकों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए? में आने वाले जरूरी चीजों के बारे में जानकारी दी गई हैं.
1. इनवेस्टमेंट ( Investment)
यदि आप ऑनलाइन पैसा और खुद का कोई Business करना चाहते हैं तो आपकों शुरुआती दौर में थोड़ी बहुत इनवेस्टमेंट ( Investment) की जरूरत जरूर पड़ेगी.
लेकिन ऑनलाइन ऐसे बहुत से काम हैं जिसमें आपकों इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती जैसे कि Freelancing, e-Book selling, YouTube channel, इत्यादि.
वही यदि आप बड़े पैमाने पर अपना Business ले जाना चाहते हैं तो आपकों बाद में इनवेस्टमेंट की जरूर पड़ेगी.
2. स्किल / आइडिया ( Skills or Idea)
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अगला बहुत जरूरी चीज है कि आपके पास कोई स्किल या आइडिया होना चाहिए. आपके पास लिखने का स्किल हो सकता है, मैनेजमेंट का स्किल, या ऐसे बहुत से चीजें हैं जिसे आप उपयोग कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
फिर भी यदि कोई प्रोफेशनल्स स्किल नहीं है लेकिन अच्छा आइडिया है तो कुछ पैसे इनवेस्ट कर किसी professional को hire कर सकते हैं और online काम शुरू कर सकते हैं.
3. लैपटॉप / कंप्यूटर ( Laptop / Desktop)
इंटरनेट पर कोई भी काम करने के लिए आपके पास कोई न कोई gadget जरूर होना चाहिए. गैजेट कुछ भी हो सकता है जैसे कि मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, इत्यादि लेकिन ध्यान रहे कि जो काम आप करने जा रहे हो उसके लिए वो काम करना चाहिए.
ऑनलाइन बिज़नेस या कोई काम करने के लिए मैं रिकमेंड करता हूं कि आप laptop या desktop का ही इस्तेमाल करें क्योंकि अन्य किसी और device के मुताबिक इसमें काम करना आसान है.
शुरू में यदि आपके पास laptop या कंप्यूटर में पैसे इनवेस्ट करने के लिए पर्याप्त money है तो आप मोबाइल से ही शुरू कर सकते हैं. लेकिन बाद में इसे डेस्कटॉप या लैपटॉप पर स्विच जरूर करें.
4. प्लैटफॉर्म ( Platform)
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अगली जो जरूरी चीज है वो प्लैटफॉर्म है . हमारे कहने का मतलब है आप जिस वेबसाइट या जगह पर काम करोगे उसे ही प्लैटफॉर्म कहा जाता है.
जैसे कि यदि freelancing का काम करना चाहते हैं तो आपकों freelancing website से जुड़ना पड़ेगा जो कि Fiverr, Upwork, PeoplePerHour, इत्यादि हो सकता है. और वहीं खुद की वेबसाइट भी यदि आप बनना चाहते हैं तो WordPress या दूसरी अन्य Platform से जुड़ना पड़ेगा. नि
निष्कर्ष,
इस आर्टिकल में आपने सीखा ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए? साथ ही यदि आप बिना इनवेस्टमेंट से भी खुद का बिज़नेस करना चाहते हैं तो किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है.
यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई helps या question करना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर हमें भेज सकते हो. हमारी पूरी कोशिश रहेगी आपके सवालों को जल्द से जल्द reply कर दिया जाए.
साथ ही यदि यह post आपकों पसंद आई है तो कृपया इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवारजनों तथा अन्य लोगों के साथ social networking के माध्यम से share जरूर करें. कमाने के लिए जरूरी चीजें